[00:00.00] 作词 : इरशाद कामिल[00:00.00] 作曲 : प्रीतम चक्रवर्ती[00:00.00][00:06.10]<< झक मार के >>[00:19.22][00:19.72]अब ना तू रखना तू[00:22.23]मेरे दिल का ये छोट-मोटा हक़ मार के[00:24.82]गलती से गलती की[00:27.33]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[00:30.38][00:40.00]अब ना तू रखना तू[00:42.44]मेरे दिल का ये छोट-मोटा हक़ मार के[00:45.11]गलती से गलती की[00:47.58]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[00:50.41][00:50.56]तुझपे ना ऐतबार मुझे[00:53.10]फ़ीका लगे तेरा प्यार मुझे[00:55.57]मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे[00:57.68]सारे सपने थे झूठे अब तक प्यार के[01:00.04][01:00.16]दिल जाने रब जाने[01:02.67]रह गया मैं तेरे आगे दिल हार के[01:05.21]गलती से गलती की[01:07.71]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[01:10.78][01:10.98]~ संगीत ~[01:25.75][01:25.86]जब जब यारा ढूँढू तुझको[01:28.58]पा लूँ मैं खुद को ही[01:30.83]तू ही है मेरा पता[01:35.41][01:35.82]दुनिया भर की कसमें खाकर[01:38.66]कर के वादे कहता हूँ[01:40.87]आगे से ना होगी ख़ता[01:45.81][01:46.01]तुझसे अब ना मोहब्बत है[01:48.61]तेरी न मुझको ज़रुरत है[01:51.25]मेरी तो ऐसी सूरत है[01:53.31]लग जाएँगे यहाँ अब दिल हार के[01:55.61][01:55.77]लाखों मे इक मैं हूँ[01:58.25]कोई आएगा ना आगे अब इस यार के[02:00.89]गलती से गलती की[02:03.30]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[02:06.21]झक मार के.....[02:08.92][02:09.08]~ संगीत ~[02:28.86][02:29.03]तेरी आँखों में डूबी मैं,[02:31.64]देखूँ अपनी आँखों को[02:34.06]ओ बीते यूँ ही सारी उमर[02:37.89][02:38.93]तेरी बाहों में लिपटी मैं,[02:41.85]मेरी बाहों में तू हो[02:44.06]दुनिया की हो ना खबर[02:47.89][02:48.88]हो ना ज़रुरत बातों की[02:51.77]मिले लकीरे हाथों की[02:54.34]सालों से उमर हो रातों की[02:56.40]ऐसे भी देखे दोनों पल प्यार के[02:58.84][02:58.96]कल ऐसे, पल ऐसे[03:01.47]आनी तेरी मेरी चाहतों को इकरार के[03:04.00]गलती से गलती की[03:06.56]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[03:09.14][03:09.24]तुझपे ना ऐतबार मुझे[03:12.00]फ़ीका लगे तेरा प्यार मुझे[03:14.57]मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे[03:16.68]सारे सपने थे झूठे अब तक प्यार के[03:19.11][03:19.25]दिल जाने रब जाने[03:21.57]रह गया मैं तेरे आगे दिल हार के[03:24.12]गलती से गलती की[03:26.65]तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के[03:30.64][03:47.28]