LRC歌词下载
[00:00.000] 作词 : Raghav Meattle[00:01.000] 作曲 : Tanishk Bagchi[00:10.310] तेरी-मेरी राह जैसे हवा[00:12.510] इन साँसों में गुम क्यूँ?[00:20.680] तू है आसमाँ जैसे समाँ[00:22.600] इन आँखों में गुम क्यूँ?[00:29.950] धुँधली सी हैं ये राहें[00:34.150] हाथ तू मेरा थामे[00:39.460] इन वादियों से तू क्या कहे?[00:44.950] झूमे हम-सवा[00:50.680] तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, तू मेरा जहाँ[01:01.020] तू जाए जहाँ, मिलेगा वहाँ आसमाँ[01:11.820] (आसमाँ)[01:16.030] (आसमाँ)[01:22.780] (आसमाँ)[01:27.630] आसमाँ[01:28.500] खो ना जाऊँ तुझको अब मैं[01:33.820] कुछ तो इशारा दे[01:39.130] तारों से यूँ खोज लाऊँ तुझे[01:45.380] क्या है डर?[01:49.070] खोई-खोई राहों में खुशी ले आऊँगा[01:53.950] कभी इस नज़ारे से[01:58.690] इन वादियों से तू क्या कहे?[02:02.530] झूमे हम-सिवा[02:08.270] तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, तू मेरा जहाँ[02:19.060] तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, आसमा[02:45.750] आसमाँ[02:48.530]